गेलरी

मैनपुरी के करहल गेस्ट हाउस परिसर में सलामी लेते हुए राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह
24 अगस्त 2023

17 अगस्त 2023 को गोरखपुर में रहना हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के OSD (विशेष कार्याधिकारी) श्री द्वारका तिवारी जी की पत्नी के 13वीं संस्कार में शामिल हुआ

16 अगस्त 2023 

आज बदलापुर जिला जौनपुर के बलुआ गांव स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष चंद्र सिंह, राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी  और उन्होंने वहाँ पर शहीदों को नमन करने के लिए सब लोगों को उत्प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, शहीदों की याद इसलिए भी ताजा रहनी चाहिए ताकि देश को जगाने का प्रयास होता रहे और देश पूर्ण गुलाम न बनें। इसलिए शहीदों को हर समय याद करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने झंडारोहण भी किया। और जन गण मन का राष्ट्रगान भी किया गया और मोदी के पंच प्राण की प्रतिज्ञा भी  दिलाई साथ ही उन्होंने यहाँ यह भी कहा कि देश में हमको  अपने आदर्शों का चयन करना चाहिए। आदर्श ऐसे होने चाहिए जिससे देश को, समाज को, परिवार को, व्यक्ति को प्रेरणा मिले ।

वीडियो

VIDEO LIBRARY

3 Videos